बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज - Tubal Blockage Doctor in Delhi

डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज

बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज

आज असंतुलित-बिना पौषण युक्त आहार तथा अव्यवस्थित जीवनशैली ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस समस्या से न केवल बड़ी बल्कि छोटी उम्र की महिलाएं भी प्रभावित हैं। इस वजह से महिलाओं में पीरियड्स से लेकर ट्यूबल ब्लॉकेज तक की समस्याओं को सामना करना पड़ता है। भारत में लगभग एक चौथाई ( 1/4) महिलाओं की एक या दोनों नलियों में रुकावट होती है। 

आज हम बात करेंगे की कैसे बंद ट्यूब को खोले और कौन है बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज जो बिना किसी सर्जरी की आसानी से ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब को ओपन कर सकती है। 

ये भी पढ़िए - गर्भनली खोलने के आसान उपाय 

चलो ये तो हो गई समस्या की बात अब कर लेते हैं, कि यदि यह समस्या हो ही गई है , तो कैसे इसका हमें समाधान करना चाहिए और इसके लिए दिल्ली में कौन सबसे बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज के लिए हैं, जो इस प्रकार की महिला प्रजनन समस्या को प्राकृतिक तरीके यानि की बिना सर्जरी या फिर बिना किसी ऑपरेशन के ठीक कर देते हैं।

ट्यूबल ब्लॉकेज डॉक्टर इन दिल्ली 

बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज  का विकल्प  विकासपुरी न्यू दिल्ली में डॉ रुचि भारद्वाज के यहां पर पूर्ण हो जाता है। क्योंकि डॉ रुचि भारद्वाज एक ऐसी आयुर्वेदिक स्त्री रोग विशेषज्ञ है जो पिछेले 10 वर्षों से सफलता पूर्वक ट्यूबल ब्लॉकेज का इलाज कर रहीं है । 

यदि आप माता-पिता बनने के सपने संजोए हुए है और इन सपनों में रंग भरने की पूरी कोशिश भी कर रहें है और यह आपकी कोशिश बार-बार नाकाम हो रहीं है तो यह आपके लिए डॉ रुचि भारद्वाज से मिलने का सबसे अच्छा समय हैं, क्योकि सपने आपके और हम करेंगे उनको पूरा। 

एक्टिव आयु लाइफ क्लिनिक में अब तक न जाने कितने ही निःसंतान दंपतियों के सुने आंगन में किलकारी गुंजने की वजह बना है और आगे भी पूरी तरह से संतान प्राप्ति उपचार की दिशा में अग्रसर है।

डॉ. रुचि भारद्वाज का आयुर्वेद और आयुर्वेद के सिद्धांतो पर पूरी निष्ठा और पूर्ण विश्वास है जिसकी वजह से आज न केवल दिल्ली बल्कि भारत के कोने-कोने में फर्टिलिटी डॉक्टर के नाम से प्रसिद्धि है। 

डॉ रुचि भारद्वाज कैसे बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलती हैं - 


Tubal Blockage को खोलने के लिए डॉ रुचि भारद्वाज और उनकी टीम मरीज की रिपोर्ट के आधार पर उनको योग, डाइट , और सही जीवन शैली का मार्ग का परामर्श देती है और साथ ही आयुर्वेदिक उपचार जैसे उत्तरबस्ती थेरेपी महिला की प्रकृति के अनुसार स्यमं ही करती है तथा उत्तरबस्ती थेरपी डॉ रुचि भारद्वाज की निगरानी में होती है । 

बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज की लिस्ट में डॉ रुचि भारद्वाज का नाम सुमार हैं। आप दिल्ली में यदि ट्यूबल ब्लॉकेज के निदान के लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनने की खोज में है, तो डॉ रुचि भारद्वाज एक बेहतरीन विकल्प है जहां पर आपको निराशा नहीं बल्कि आश की एक नई किरण जागेगी और आपकी खोज को पूर्ण विराम देगी। क्योंकि डॉ रुचि भारद्वाज से मिलने के बाद आपको कहीं और जानें की आवश्यकता नहीं होगी।

डॉ. रुचि भारद्वाज प्रतिदिन एक निश्चित संख्या में महिला मरीज की उत्तरबस्ती करती है और यहां पर उत्तरबस्ती करने में पूर्ण रुप से आयुर्वेदिक सिद्धांतो का पालन किया जाता है तथा किसी भी आयुर्वेदिक नियम से साथ कोई भी खिलवाड नहीं किया जाता जो कि वर्तमान समय में दिल्ली के अन्य महिला डॉक्टर कर रहें है।

Our doctor’s facilities
24/7 hours services
Verified professionals

Book An Appointment

Why online consultation?
In this pandemic time avoid to visit clinic and go outside until & unless it is not