गर्भाशय की नली खोलने के उपाय

Fallopian Tube Kholne ke upay

गर्भाशय की नली (फैलोपियन ट्यूब) खोलने के उपाय

महिलाओं का जो मुख्य प्रजनन अंग गर्भाशय होता है उसके दोनों ओर एक नली होती है और उस नली को ही फैलोपियन ट्यूब कहते हैं। यह गर्भाशय की नली भी प्रजनन अंग है और इसकी सहायता के द्वारा ही गर्भधारण किया जाता है। 

इस गर्भाशय की नली (फैलोपियन ट्यूब) का मुख्य कार्य होता है, कि यह गर्भाशय में परिपक्व अंडे को ले जाने का काम करती है, परंतु यदि किसी मेडीकल कारण या फिर अन्य किसी वजह से यदि यह नली बंद हो जाती है तो गर्भाशय में अंडे लाने का कार्य पूरी तरह से बंद हो जाता है । जब इस प्रकार की स्थिति महिलाओं में होती है तो उसे बंद Fallopian Tube कहते है। डॉक्टरी भाषा में कहें तो इसको Tubal Infertility भी कहा जाता है, क्योंकि यह Blocked Tube होने के कारण इनफर्टिलिटी की समस्या हुई है। कई बार एक ट्यूब बंद होती है और कभी-कभी दोनों ट्यूब भी बंद हो जाती है। 

महिलाओं में ट्यूबल ब्लॉकेज के कारण लगभग 30 प्रतिशत तक निःसंतानता देखने को मिलती है। महिलाओं में बांझपन (निःसंतानता) या इनफर्टिलिटी का एक बड़ा कारण ट्यूबल ब्लॉकेज है। 

Watch Video:- बिना ऑपरेशन के फैलोपियन ट्यूब खोलने के लिए थेरेपी 

गर्भाशय की नली (ट्यूबल ब्लॉकेज) का घरेलु और आयुर्वेदिक उपचार  

आयुर्वेदिक डॉक्टर गर्भाशय की नली (ट्यूबल ब्लॉकेज) के घरेलू उपायों कई सारे शोध भी कर चुके है और उनके बेहतर परिणाम भी देखने को मिले है। उन्हीं में से एक हैं, Active Ayu Life की Co-Founder Dr. Ruchi Bhardwaj जिन्होंने 10 वर्षों से भी अधिक समय से गर्भाशय की नली पर कई सारी रिसर्ज और Home Remedies की। उनके डाटा भी तैयार किया है, जिसके आधार पर पता चलता है , कि Alopathy से आयुर्वेद और होम रेमडी ट्यूबल ब्लॉकेज (गर्भाशय की नली) को खोलने में अधिक कारगर है, तो आगे चर्चा कर लेती है, कि कौन-कौन से घरेलू उपाय ट्यूबल ब्लॉकेज को खोलने में मददगार। 

  1. पहला घरेलू उपाय या देशी नुस्खा है, आपकी किचन में मौजूद हल्दी यानि की यदि आपकी गर्भाशय की नली बंद है तो हल्दी एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जो आपकी  बंद गर्भाशय की नली को खोलने में आपकी मदद कर सकती है। हल्दी में कई सारे आयुर्वेदिक गुण होते है, जोकि ट्यूब की सूजन को भी कम करने का कम करती है। हल्दी का उपयोग वैसे भी सभी घरों  में सब्जी, दाल व अन्य खाद्य पदार्थों को बनाने में होता है। हल्दी में एक खास बात होती है, कि हल्दी के अंदर एक विशेष प्रकार का रसायन होता है, जिसे करक्यूमिन के नाम से जाना जाता है। इस रसायन का कार्य होता कि, शरीर में किसी भी प्रकार की ब्लॉकेज है उसे खोलने का काम करता है। यह हमारे शरीर की अच्छी सेहत के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट , एंडी-माइक्रोबियल्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी नामक गुण मौजूद होते है। 

  2. काली मिर्च - काली और हल्दी का मिश्रण तैयार करके यदि विशेष अनुपात में इसका सेवन किया जाए तो यह बंद ट्यूब को खोलने में मदद करता है। एक बात का विशेष ध्यान रहें, कि बिना डॉक्टर परामर्श के हल्दी और काली मिर्च का सेवन न करें, क्योंकि यह  अपने दुष्प्रभाव भी दे सकता है। 

  3. अदरक - आयुर्वेद चिकित्सा में अदरक एक विशेष दर्जे का एंटी-ऑक्सीडेंट , एंडी-माइक्रोबियल्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड है। अदरक में जिंजराल नामक रसायन पाया जाता है और यह बंद फैलोपिनय ट्यूब को खोलने में पूरी तरह से मददगार होता है बसर्ते यदि डॉक्टरी सलाह पर इसकी एक निर्धारित खुराक नियमित रुप से सेवन की जाए। बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलने का अदरक एक देशी नुस्खा है।  

  4. लहसून - लहसुन बंद गर्भाशय की नली को खोलने के साथ-साथ एक अच्छा फर्टिलिटी बुस्टर भी माना गया है। लहसुन की एक निश्चित मात्रा यदि आप नियमित रुप से डॉक्टर की सलाह पर लेती है, तो यह आपकी बंद फैलोपियन ट्यूब एक से 3 महीने के अंदर खोलने में आपकी हेल्प करता है। 

  5. विटामिन सी - विटामिट सी महिलाओं के इम्यून इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं के इन्फ्लेेमेशन को भी नियंत्रित करता है। इसलिए विटामिन सी एक निर्धारित मात्रा में लेने से महिलाओं की बंद फैलोपियन ट्यूब खोलता है। महिलाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए भी आप विटामिन सी का सेवन कर सकती है, क्योंकि विटामिन सी एक अच्छा एंटी-ऑक्सीडेंट भी है।

ट्यूबल ब्लॉकेज हॉस्पिटल, सेंटर और आयुर्वेदिक डॉक्टर इन दिल्ली

best tubal blockage doctor

दिल्ली में कई सारे आयुर्वेदिक व पंचकर्मा उत्तरबस्ती केन्द्र खुले हैं। ऐसे में हर किसी को संशय की स्थिति बनती है, कि किसी पंचकर्मा सेंटर में जाए तो ऐसे में एक ही विकल्प है जहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है और सबसे कम लागत में ट्यूबल ब्लॉकेज का उपचार होता है। जिसका नाम है Active Ayu Life Centre है  जिसके बेस्ट डॉक्टर Ruchi भरद्वाज जिनको  Ayurveda में बहुत रिसर्च के बाद बंद हुई गर्भाशय की नली को आसानी से ओपन करती है। 

उम्मीद है की आपको इस ब्लॉग गर्भाशय की नली (फैलोपियन ट्यूब) खोलने के उपाय से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। फर्टिलिटी से जुड़ी हुई समस्या का आयुर्वेदिक उपचार के लिए संपर्क करे - 09999442361

 

Our doctor’s facilities
24/7 hours services
Verified professionals

Book An Appointment

Why online consultation?
In this pandemic time avoid to visit clinic and go outside until & unless it is not