ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर, क्लिनिक : बेस्ट डॉक्टर फॉर टुबल ट्यूबल ब्लॉकेज

tubal blockage treatment Clinic

ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर, क्लिनिक : बेस्ट डॉक्टर फॉर  ट्यूबल ब्लॉकेज

आज हम बात करेंगे की महिलाओ में आ रही गंभीर समस्या Tubal Blockage और ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर, क्लिनिक के बारे में, और साथ ही बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज के बारे में जानेंगे। जीवन के चार पहलु होते है और इन्हीं चार पहलुओं को उम्र के हिसाब से चार भागों में वर्गीकृत किया गया है। उम्र से चार पड़ावों से हमारा तात्पर्य है, कि एक उम्र वो होती है , जो हमारे पढ़ने लिखने और जवान होने की होती है इसके बाद आता है दांपत्य जीवन यानि की शादी शुदा जिन्दगी और यही से शुरु होती है परिवार को बढ़ाने की जिम्मेदारी । परिवार बनाने से तो आप समझ ही गये होगे कि संतान प्राप्ति या फिर संतान सुख। (ये भी पढ़िए - A Natural Solution for Tubal Blockage Problem)

प्राचीन काल में फर्टिलिटी की समस्या 

आज से कुछ वर्षों पूर्व संतान सुख का सपना जल्दी पूरा हो जाता था परंतु संतान प्राप्ति की अधिकांश दिक्कते राजाओं को आती थी, क्योंकि राजाओं का खानपान, दिनचर्या बाकी के लोगों से थोडी सी भिन्न थी। ऐसे में राज बैद्य उनको आयुर्वेदिक औषधियो एवं विभिन्न रसायानों के द्वारा उनको दोषों को नियंत्रित करके शरीर के शुद्दि कर उनकी फर्टिलिटी क्षमता में राजबैद्य वृद्दि करके उनको संतान प्राप्ति योग्य बनाते थे। 

अब यदि वर्तमान समय की प्रजनन दर की बात की जाए को दिनप्रति दिन घटती जा रही है जो कि भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं, और यदि इसी क्रम से भारत और अन्य देशों की प्रजनन क्षमता में कमी देखने को मिलती रही तो आने वाले दिनों में अधिक डरावने परिणाम देखने को मिलेंगे। 

महिला और पुरुष के फर्टिलिटी समस्या 

ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या और समाधान, फर्टिलिटी की समस्या

महिला और पुरुषों की फर्टिलिटी रेट की कमी का मुख्य कारण कोई एक नहीं बल्कि कई घटक उसके लिए जिम्मेदार है। सबसे ज्यादा महिला और पुरुष को उसकी जीवनशैली और खानपान ने प्रभावित किया है। इसके अतिरिक्त भी और भी कई चीजें है जैसे कि शरीर से कम श्रम लेना या फिर एक्सरसाइज बिल्कुल भी न करना अर्थात शरीर में फिजकल मुमेंट न होना, अधिक समय तक एक ही जगह पर बैठकर काम करना, धूम्रपान का सेवन, तंम्बाकू का सेवन, या फिर अधिक व्यायाम, अनिद्रा, एक से अधिक महिला या पुरुषो के साथ संबंध रखना इत्यादि सभी आपकी फर्टिलिटी क्षमता को कमजोर करते हैं। 

ये भी पढ़िए - निःसंतानता बांझपन का आयुर्वेदिक उपचार डॉ रुचि भारद्वाज

अब बात कर लेते हैं, ट्यूबल ब्लॉकेज के उपचार के बारे में, हॉस्पिटल के बारे में कि कितना खर्च लगता है, कहां ट्यूबल ब्लॉकेज का इलाज होता है?

  1. ट्यूब ब्लॉकेज का इलाज
  2. ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर
  3. ट्यूबल ब्लॉकेज हॉस्पिटल
  4. ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट
  5. ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट क्लिनिक
  6. ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट इन दिल्ली

ट्यूब ब्लॉकेज का इलाज -

महिलाओं के गर्भधारण न करने की सबसे बड़ी वजह ट्यूब ब्लॉकेज है और यहीं इनफर्टिलिटी का मुख्य कारण भी है। ट्यूबल ब्लॉकेज का आयुर्वेदिक इलाज सबसे असरकारी और प्रभावशाली है। ट्यूबल ब्लॉकेज को आयुर्वेदिक चिकित्सा के पंचकर्म पद्धति द्वारा ठीक किया जाता है। 

ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर -

अब तो दिल्ली और अन्य शहरों में कई जगह पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों के द्वारा ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर खोल गये हैं। परंतु आप इलाज वहीं पर लें जहां पर अनुभवी व आयुर्वेदिक चिकित्सा में दक्ष चिकित्सक हो और उनको आयुर्वेद चिकित्सा का पूर्ण ज्ञान हो तथा सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक योग्यता व आर्हता हो। एक ऐसा ही पंचकर्मा केन्द्र जो महिला व पुरुषों की फर्टिलिटी बहाल करता है वह दिल्ली स्थित विकासुपरी में है। जिसका नाम एक्टिव आयु लाइफ है और इसकी संचालन कर्ता डॉ रुचि भारद्वाज है । डॉ रुचि भारद्वाज ने अब तक कई निःसंतान जोड़ो के घर किलकारियां दी है और उनके अधूरे परिवार को पूरा कर संतान सुख से स्वप्न को पूरा किया है। 

ट्यूबल ब्लॉकेज हॉस्पिटल -

दिल्ली के विकास पुरी में ट्यूबल ब्लॉकेज का हॉस्पिटल दिल्ली के टॉप आयुर्वेदिक फर्टिलिटी हॉस्पिटलों में से एक है। इसका नाम एक्टिव एक्टिव लाइफ (Active Ayu Life) और इसकी संचालन करता Dr Ruchi Bhardwaj हैं।

ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट -

यदि आप दिल्ली में ट्यूबल ब्लॉकेज का ट्रीटमेंट सर्च कर रहें हैं , तो आपके लिए दिल्ली स्थित विकासपुरी में एक्टिव आयु लाइफ (Active ayu life) एक बेहतरीन विकल्प है। एक्टिव आयु लाइफ एक पंचकर्मा केन्द्र भी है। 

ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट क्लिनिक -

आज के समय में संतान सुख का सपना पूर्ण होने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में यदि आप भी अपना परिवार पूरा करना चाहते हैं, तो विकास पुरी नई दिल्ली स्थित एक्टिव आयु लाइफ में आप अपना इलाज करवाकर ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट क्लिनिक में ले सकती हैं।

ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट इन दिल्ली -

दिल्ली में कई सारे आयुर्वेदिक व पंचकर्मा उत्तरबस्ती केन्द्र खुले हैं। ऐसे में हर किसी को संशय की स्थिति बनती है, कि किसी पंचकर्मा सेंटर में जाए तो ऐसे में एक ही विकल्प है जहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है और सबसे कम लगात में ट्यूबल ब्लॉकेज का उपचार होता है। जिसका नाम है एक्टिव आयु लाइफ (Dr Ruchi Ayurveda) .

उम्मीद है की आपको इस ब्लॉग में ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट और ट्यूबल ब्लॉकेज से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। फर्टिलिटी से जुड़ी हुई समस्या का आयुर्वेदिक उपचार के लिए संपर्क करे - 09999442361

Our doctor’s facilities
24/7 hours services
Verified professionals

Book An Appointment

Why online consultation?
In this pandemic time avoid to visit clinic and go outside until & unless it is not