शादी को कुछ साल गुजर जाने के बाद जब दंपति नेचुरल तरीके से गर्भधारण करने में असमर्थ हो जाते है तो कई सारे टेस्ट कराते है जिससे उन्हें गर्भधारण न होने के कारणों के बारें में पता चलता है। उन्हीं कारणों मेें से एक है फैलोपियन ट्यूब का बंद हो जाना जिसकी वजह से 40 प्रतिशत दंपति संतान सुख से दूर हो जाते है।
महिलाओं के यूट्रस के दोनों ओर एक-एक फैलोपियन ट्यूब होती है और किसी कारण से यदि यह अवरुद्ध (बंद) हो जाती है तो महिला के अंडे और पुरुष के शुक्राणु (स्पर्म) मिल नही पाते है और महिला गर्भधारण के योग्य नही रह जाती है। गर्भधारण में फैलोपियन ट्यूब की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। भ्रण का जो प्रारंभिक निर्माण होता है वह फैलोपियन ट्यूब में ही होता है इसके बाद फिर वह गर्भाशय में स्थानांतरित हो जाता है।
फैलोपियन ट्यूब के लक्षणों के बारें में बिना जांच के नही पाता किया जा सकता है। परंतु कुछ ऐसे लक्षण है जो इस बात की सूचना देते है कि फैलोपियन ट्यूब की समस्या हो सकती है। यदि किसी महिला को अनियमित पीरियड्स, पेट के निचले हिस्से में अधिक दर्द, योनि से लगातार स्राव होना इस बात के संकेत देते है कि महिला की ट्यूब बंद है।
फैलोपियन ट्यूब को खोले बिना माँ बनना संभव नही है। फैलोपियन ट्यूब को आयुर्वेदिक पद्धति एवं पंचकर्म की उत्तर बस्ती चिकित्सा से बिना किसी सर्जरी एवं दुष्भाव के खोल सकते है और माँ बनने का सुख प्राप्त कर सकते है
Dr. Ruchi Bhardwaj (Fertility Expert & Founder of Active Ayu Life )
Why online consultation?
In this pandemic time avoid to visit clinic and go outside until & unless it is not