ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब को उत्तर बस्ती से खोलने में कितना खर्च लगता है ?

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब को उत्तर बस्ती से खोलने के उपचार व लागत - Uttar Basti Cost in Hindi

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब को उत्तर बस्ती से खोलने के उपचार व लागत

महिलाओं का जीवन भी बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं से भरा रहता है या फिर यह भी कह सकते हैं कि महिला का जीवन चुनौती है। आज हम एक एक ही समस्या के बारे में बात कर रहे हैं। जो कि अक्सर अधिकांश महिलाओं को होती है और 40 प्रतिशत से भी अधिक महिलाओं को इसका सामना करना पड़ता है।

Infertility Treatment in Ayurveda By Dr. Ruchi Bhardwaj | Vikaspuri in  Delhi - YouTube

इस महिला स्वास्थ्य समस्या का नाम है बंद फैलोपियन ट्यूब जो कि एक प्रकार का महत्व पूर्ण प्रजनन अंग है और इसके बिना महिला  गर्भधारण नहीं कर पाती है। क्योकि यह प्रजनन अंग पूरी प्रजनन की प्रकिया में अपना महत्व पूर्ण योगदान देती है। यह महिला के अंडे और पुरुष के स्पर्म को निषेचित करने के लिए उसे गर्भाशय तक पहुंचाने का कार्य जिससे है, जिससे निषेचन की प्रक्रिया पूर्ण होती है और फिर महिला के गर्भ में भ्रूण का निर्माण होता है और यहीं से ही बच्चे के बनने की प्रकिया शुरु हो जाती है।

अब सबसे बड़ा सवाल आता है, कि यदि यही फैलोपियन ट्यूब ही काम न करें यानि कि ट्यूब में किसी भी प्रकार की खराबी आ जाये या कोई विकार दोष उत्पन्न हो जाए तो ऐसे में महिला का माँ बन पाना बहुत ही मुश्किल भरा काम हो जाता है। इसमें एक दिलचस्प बात यह है,कि महिला का ट्यूब खुली है या फिर बंद है इस बात का पता तो शादी के बाद जब वह  बच्चा पैदा करने की कोशिश करती है तभी लगाता है इसके पहले तो महिला को इस बात का अहसास भी नहीं होता है, कि ट्यूब बंद है या फिर खुली ।

फैलोपियन ट्यूब कैसे बंद हो जाती है 

अक्सर इंटरनेट पर महिला या फिर पुरुष यह जानने की कोशिश करते हैं, कि कौन से कारण है जिसकी वजह से महिला की ट्यूब बंद हो जाती है। तो ऐसे लोगों के लिए यह ब्लॉक बहुत की काम का आने वाला है, क्योकि यहां पर आपको खुद एक्टिव आयु लाइफ की डॉक्टर रुचि भारद्वाज जोकि पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से महिलाओं की बंद फैलोपियन ट्यूब को आयुर्वेद के द्वारा सफलता पूर्वक खोलती आ रही है। और महिला और मातृत्व सुख दे रही है । यह बस इसलिए बता रहें हैं, कि आप इंटरनेट की फर्जी जानकारी से बच सकें।

फैलोपियन ट्यूब के बंद होने के कारण

महिलाओं की ट्यूब बंद होने का सबसे बडा कारण उनकी डाइट और लाफइ स्टाइल है, यदि आपने इन दोनों को संतुलित कर लिया तो आप इस तरह की समस्या से हमेशा बची रहेगी और आपकी डॉक्टर से पास जाने की कोई जरुरत नहीं होगी। इसके अतिरिक्त भी और भी कुछ कारण हैं, जिसकी वजह से फैलोपियन ट्यूब बंद हो जाती है: 

1. किसी बचपन में महिला के पेट या फिर पेट के नीचे किसी भी प्रकार की सर्जरी या कोई एक्सीडेंट हुआ है तो ऐसे में भी ट्यूब के बंद होने के चांस होते हैं।

2. कई बार यदि महिला एक से अधिक पुरुषों के साथ असुरक्षित रुप से संबंध बना लेती है और यदि किसी पुरुष को यौन रोग या फिर गुप्तांग में किसी भी प्रकार का संक्रमण है तो महिला की योनि भी संक्रमित हो जाती है , जिससे की महिला के प्रजनन अंग प्रभावित होते है और उसकी ट्यूब बंद हो जाती है।

3. बहुत सारी ऐलोपैथिक दवाओं के नियमित सेवन से भी महिलाओं की ट्यूब बंद होने की संभावना होती है।

4. यौन संक्रमण की वजह से महिलाओं की फैलोपियन ट्यूब बंद हो जाती है।

5. यदि आप शादी के पहले गर्भनिरोधक दवाओं का नियमित रुप से सेवन कर रही हैं तो ऐसे में भी महिला का फैलोपियन ट्यूब बंद हो जाती है।

6. ओवरी में कैंसर की वजह से महिला की Fallopian Tube Blocked हो जाती है।

7. Endometriosis की वजह से महिला की ट्यब बंद हो जाती है ।

8. PCOD भी महिला की ट्यूब बंद होने का एक प्रमुख व बड़ा कारण माना जाता है।

9. एल्कोहल व सिगरेट का अधिक सेवन से भी आपके प्रजनन अंग प्रभावित होते है ।

10.सीटिंग जॉव के कारण महिलाओं के शरीर में स्थिरिता जैसे कि व्यायाम न करना या फिर बिल्कुल भी घुमना या टहनला न हो पाना जिसकी वजह से महिला के प्रजनन अंग प्रभावित होते हैं।

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब को उत्तर बस्ती से खोलने में कितना खर्च लगता है 

उत्तर बस्ती आयुर्वेद की एक ऐसी पद्धति है, यह आयुर्वेद के पंचकर्म चिकित्सा का ही एक भाग है।  जिसके द्वारा महिला की बंद ट्यूब को बिना किसी दर्द या फिर बिना किसी सर्जरी के ठीक किया जाता है। उत्तर बस्ती को बहुत आयुर्वेद चिकित्सक Bast Karma, उत्तर बस्ती थेरेपी भी कहते हैं। उत्तर बस्ती एक प्रकार का एनिमा है, जो शरीर के दोषों को शरीर के बाहर निकाल कर शरीर के दोष संतुलित करता है। जिससे पुनः प्रजनन अंग अच्छी तरह से कार्य करने लग जाते हैं।

उत्तर बस्ती चिकित्सा में आने वाला खर्च अलग-अलग शहरों और अलग-अलग आयुर्वेदिक चिकित्सको या फिर भिन्न-भिन्न पंचकर्मा केन्द्रों का अलग अलग होता है। क्योंकि हर पंचकर्मा केन्द्र की अपने मरीज को दी जाने वाली सुविधाएं अलग-अलग होती है। इन्हीं सभी चीजों के आधार पर इसका खर्च व लगात तय होती है।

इस उत्तर बस्ती में मुख्य रुप से भिन्न प्रकार के औषधी तेलों का मिश्रण तैयार किया जाता है ,जोकि मरीज के शरीर की प्रकृति के अनुसार तय होता है। इसमें आयुर्वेद चिकित्सक यह भी ध्यान देता है कि महिला की ट्यब जो बंद हुई है वह त्रिदोष में किस दोष के कारण बंद हुई है। यह बात बहुत ही मायने रखती है तभी उत्तर बस्ती थेरपी सफल होती है।

अब आते हैं मुख्य प्वाइंट पर जिसकी जानकारी के लिए हर वो महिला या फिर पुरुष उत्सुक रहता है, कि मैम उत्तर बस्ती में कितना खर्च आता है और इसके सफल होने की संभावना कितनी होती है। क्योंकि अक्सर वीडियो में लोग कमेंट करते हैं कि Doctor Ruchi Bhardwaj उत्तर बस्ती की फीस क्या है या फिर उत्तर बस्ती के लिए कितनी पेंमेंट लगती है।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर बस्ती का खर्च महिला की फैलोपियन ट्यूब की स्थिति के आधार पर तय होता है। बहुत सारी महिलाओं की एक ट्यूब बंद होती है तो उसमें रिकवरी रेट जल्दी होने लगात है या फिर किसी महिला के शरीर के आधार पर उसका रिकवरी रेट थोडी देर से होता है। तो इसमें यह नहीं सोचना चाहिए कि दूसरी महिला की ट्यूब जल्दी खुल गई और मेरी ट्यूब देर से खुल रही है।

वैसे यदि उत्तर बस्ती के वेसिक खर्च की बात करें तो इसमें 25 से 30 हजार तक का खर्च आ जाता है, जिसमें डॉक्टर की फीस सामिल भी हो सकती है और नहीं भी हो सकता है इससे कम या ज्यादा भी खर्च आ जायें क्योकि यह महिला के फैलोपियन ट्यूब की रिपोर्ट के आधार पर तय होगा।

कुछ क्लीनिक में कुछ डॉक्टर उत्तर बस्ती के साथ-साथ HSG Test भी कराते है और साथ में उसकी भी फीस एड कर देते है, जिससे उत्तर बस्ती का खर्च थोडा सा बढ़ जाता है। क्योंकि HSG Test की जो फीस है वह 5 हजार से 6 हजार के बीच होती है। और यदि उत्तर बस्ती की सफलता की बात करें कि इसकी सफलता दर 90 प्रतिशत के ऊपर तक की है परंतु इसमे एक शर्त यह है कि इसके लिए आयुर्वेद चिकित्सक को पूरे आयुर्वेद के सिद्दांतों का पालन करना होगा और महिला को भी पूर्ण रुप से चिकित्सक द्वारा बताये गये नियमों व बातों को मानना होगा।

उत्तर बस्ती आईवीएफ के मुकाबले अधिक सफल व कारगर हैं, क्योंकि आइवीइफ की सफलता दर जो कि विज्ञान बताता है उसी के अनुसार 20 से 25 प्रतिशत है। तो अब आप जान ही गये होंगे कि उत्तर बस्ती क्या है और कैसे काम करती है और उत्तर बस्ती में कितना खर्च लगता है।

तो आप भी आयुर्वेद की ओर कदम बढ़ाए और यदि मातृत्व सुख की चाह रखती है और उत्तर बस्ती लें और घर में किलकारियों की वजह बनें।

हमारे एक्टिव आयु लाइफ क्लिनिक फर्टिलिटी सेंटर में, इस तरह के कई महिलाओं को आसानी से गर्भ धारण करने का अवसर मिलता है क्योंकि अत्याधुनिक व प्राचीन आयुर्वेदिक उपचार से फैलोपियन ट्यूब की समस्या और रुकावटें दूर हो जाती हैं। आयुर्वेद के पंचकर्मा उपचार जरिए  कई जोड़े नॉर्मल कंसीव करते हैं और आज खुश हैं।

 

 

Our doctor’s facilities
24/7 hours services
Verified professionals

Book An Appointment

Why online consultation?
In this pandemic time avoid to visit clinic and go outside until & unless it is not